युद्ध और आतंकी हमले में दिव्यांग हुए सैनिक को 1 करोड़ रुपए तक की मदद देगी मप्र सरकार!

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई राज्य सैनिक बोर्ड की 20वीं बैठक सैनिकों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय हुए. युद्ध और आतंकी हमले, आर्मी ऑपरेशन में दिव्यांग हुए सैनिक को एक करोड़ रुपए तक की मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बैठक के दौरान कहा कि भूतपूर्व सैनिकों का कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकता है.
राज्य सरकार ने फैसला किया कि अब युद्ध और आतंकी हमले, आर्मी ऑपरेशन में दिव्यांग हुए सैनिक को एक करोड़ रुपए तक की मदद मिलेगी. पहले ये राशि 10 लाख रुपये थी. शाहीद के माता-पिता को मिलने वाला मासिक अनुदान दुगना होगा. शाहिद और दिव्यांग सैनिकों की बहन और बेटी के विवाह के लिए 10, 000 की जगह अब 51, 000 की राशि दी जाएगी.
मप्र में रहते हैं 70 हजार भूतपूर्व और 30 हजार मौजूदा सैनिक
मप्र में वर्तमान में करीब 70 हजार भूतपूर्व सैनिक रहते हैं. वहीं मप्र के 30 हजार युवा वर्तमान में सेना में कार्यरत हैं. सैनिक व भूतपूर्व सैनिक परिवारों की सदस्य संख्या 4 लाख है.
मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर 1 नंवबर को होगा आर्मी शो
आगामी 1 नवंबर को मप्र के स्थापना दिवस पर सेना द्वारा विशेष शो नो अवर आर्मी का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बोर्ड की बैठक में भोपाल में यह शो कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम ने राजधानी में वायुसेना द्वारा प्रस्तावित एयर-शो की तारीख तय करने के निर्देश भी दिए हैं. गौरतलब है कि मप्र राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होते हैं.
