उज्जैन; बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ता का शव शिप्रा में मिलने से सनसनी!
उज्जैन। भाजपा युवा कार्यकर्ता अमन व्यास का शव शिप्रा में मिलने से उज्जैन के साथ ही आसपास के जिलों में सनसनी फैल गई. वह उज्जैन जिला भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुण्डल के साथ काम करता था. बहादुर सिंह का सोशल मीडिया को हैंडल करने जिम्मदेरी वह निभा रहा था. अमन व्यास की उम्र 23 साल थी. इसके साथ ही अमन एमबीए की पढ़ाई भी कर रहा था. अमन व्यास 25 सितंबर की शाम को अपने दोस्तों से कुछ देर में वापस आने की बात कहकर घर से निकला फिर लापता हो गया.
मंगलनाथ क्षेत्र में शिप्रा नदी में मिली डेडबॉडी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलेगा राज
डेडबॉडी की शिनाख्त अमन व्यास के रूप में की गई. घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुण्डल और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचे. बहादुर सिंह ने बताया ‘अमन पिछले कुछ दिनों से उनके संपर्क में नहीं था. उसके घर पर श्राद्ध का कार्यक्रम था, जिसके चलते वह घर गया था. वहां से लौटने के बाद अमन से उनका संपर्क नहीं हो पाया.’ इस मामले में पुलिस जांच अधिकारी लक्षण उइके का कहना है ‘मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही तस्वीर साफ होगी.’