विधायक की जान बचाने वाले पुलिसकर्मी को CM दी शाबाशी; मिलेगा प्रमोशन!
मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक को आए हार्ट अटैक के दौरान सीपीआर देकर जान बचाने वाले सिपाही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने डबल इनाम देने का ऐलान किया है। इससे सिपाही का पूरा परिवार बहुत खुश है।
जानकारी के अनुसार, इंदौर में पिछले दिनों राऊ से भाजपा विधायक मधु वर्मा को हार्ट अटैक आया था। सौभाग्य से वहां उनकी सुरक्षा में तैनात एसएएफ के एक सिपाही ने उन्हें समय पर सीपीआर देकर जान बचा ली। इतना ही नहीं सिपाही, विधायक के पीए के साथ रॉन्ग साइड गाड़ी चलाते हुए उन्हें महज 7 मिनट में अस्पताल भी लेकर पहुंचा और भर्ती कराया। सिपाही की इस कुशलता और तत्परता के चलते विधायक आज सकुशल हैं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को जब सिपाही के बारे में पता चला तो उन्होंने उसे 50 हजार रुपये नकद और ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने का ऐलान कर दिया।
कुर्सी पर बैठे-बैठे बेहोश हो गए थे विधायक
उल्लेखनीय है कि 24 सितंबर की सुबह राऊ विधायक मधु वर्मा अपने इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित घर पर रोजाना की तरह कार्यकर्ताओं और जनता से बातचीत कर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। इस बीच, करीब 9:30 बजे अचानक उनके सीने में दर्द उठा और वह कुर्सी पर बैठे-बैठे ही बेहोश हो गए। उनकी जीभ भी बाहर निकल आई। इस दौरान उनकी सुरक्षा में तैनात विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के सिपाही अरुण सिंह भदौरिया और गार्ड महेश पूरा माजरा समझ गए। सिपाही ने तुरंत ही विधायक के पीए भानु हार्डिया को कार निकालने को कहा। इस बीच, बिना समय गंवाए अरुण भदौरिया ने तुरंत ही भाजपा विधायक को सीपीआर देना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्हें तुरंत कार में डालकर आईटी पार्क चौराहे से रॉन्ग साइड होते हुए महज 7 मिनट में ही ज्यूपिटर अस्पताल पहुंचा दिया। जहां डॉक्टरों ने विधायक मधु वर्मा को भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया।