MP; BJP पार्षद को पीटने के आरोप में 3 महिलाओं समेत चार पर केस!

मध्य प्रदेश के भोपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. भोपाल में बीजेपी पार्षद की बीच सड़क पिटाई करने के आरोप में तीन महिलाओं समेत चार लोगों पर केस दर्ज हुआ है. आरोपियों ने बीजेपी पार्षद पर ही आरोप लगाते हुए बताया है कि वह पैसे वसूली करने के लिए दबाव बना रहे थे.

मामला चूनाभट्टी थाना इलाके का है. पुलिस ने जानकारी दी है कि पार्षद अरविंद वर्मा की तरफ से उनके पास शिकायत आई थी. उनकी शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इनमें पारस मीणा, उनकी पत्नी और मां शामिल हैं. इसके अलावा, मीणा परिवार की ही एक और महिला पर एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि इन चारों ने पार्षद को पीटा, उनके साथ गाली गलौज की और उन्हें धमकी भी दी.

पुलिस ने कही जांच करने की बात

पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि मीणा परिवार की ओर से भी पार्षद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. तहरीर में कहा गया है कि पार्षद आरोपी परिवार से पैसे वसूलते थे. अब पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत आने के बाद मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. दोनों ही पक्ष के लोगों से पूछताछ की जाएगी.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

इसी बीच बीजेपी पार्षद और तीन महिलाओं का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं उनके साथ बदसलूकी करते नजर आ रही हैं. उनके साथ एक और व्यक्ति है जिस पर केस दर्ज किया गया है. वीडियो वार्ड नंबर 48 का बताया जा रहा है.