भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर बढ़ेगी रौनक; इन शहरों के लिए शुरु हो रही हैं सीधी फ्लाइट!
भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट में 27 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल शुरु होने जा रहा है, जिसमें कई बदलाव हैं। इसके तहत भोपाल को कई अतिरिक्त उड़ानें मिली हैं। इसका फायदा शहरवासियों के साथ-साथ यहां से आवाजाही करने वाले पर्यटकों को होगा।
हर रोज 32 उड़ानें
अब तक राजाभोज एयरपोर्ट में 16 उड़ानें शामिल हैं। हर रोज यहां से 32 फ्लाइट संचालित होती हैं। एयरपोर्ट अर्थोरिटी की कोशिश है कि साल के खत्म होने तक इन शहरों के लिए 25 उड़ानें हो जाएं। एयरपोर्ट में फ्लाइट की संख्या बढ़ने से भोपाल एयरपोर्ट भी बड़े एयरपोर्ट की लिस्ट में शामिल हो जाएगा और यहां से हर रोज करीब 50 फ्लाइट संचालित होंगी।
पहली बार भोपाल से 50 उड़ानों का संचालन
एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार, विंटर शेड्यूल में कुछ रूट पर कंपनियों ने स्लाट ले लिए हैं और कुछ प्रक्रिया में हैं। उम्मीद है कि भोपाल से रोजाना 50 नियमित उड़ानें फेरे लगाएंगी। 1 अक्टूबर से 24 घंटे एयरपोर्ट खुलने लगा है। जल्द ही इंटरनेशनल उड़ान शुरु होने की उम्मीद है।