गुजरात की केमिकल फैक्ट्री में एमपी के तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, सीएम यादव ने दुःख व्यस्त किया!

कांडला में केमिकल फैक्ट्री में आज एक हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब केमिकल टैंक की सफाई की जा रही थी। बताया जाता है कि यह हादसा इमामी कंपनी में हुआ है। सूत्रों के मुताबिक केमिकल टैंक की सफाई करते समय दम घुटने के चलते ये मौतें हुईं।

फैक्ट्री से सभी पांच मजदूरों के शवों को रामबाग अस्पताल लाया गया है। मृतकों में चार लोग गुजरात के बाहर के हैं और एक पाटन जिले का रहने वाला बताया जाता है। मौत का सही कारण जानने के लिए प्रशासन के सीनियर अधिकारी भी कंपनी में पहुंचे हैं। अभी तक कंपनी के अंदर जाने के लिए मीडिया को एंट्री नहीं दी गई है। बता दें कि कच्छ में लेबर डिपार्टमेट की लापरवाही के कारण कई लोगों की जानें जा चुकी हैं।

मरने वालों में तीन मजदूर मध्य प्रदेश के 

जानकारी में सामने आया है कि जिन पाँच मजदूरों की मौत हुई है उनमे से तीन मध्य प्रदेश के हैं. बुधवार को मजदूरों की मौत पर मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया है. सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखते हैं- गुजरात के कांडला स्थित फैक्ट्री में जहरीली गैस लीक होने के कारण हुए भीषण हादसे में मध्यप्रदेश के तीन नागरिकों की असामयिक मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद व पीड़ादायक है.

हम सब पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं- सीएम

दु:ख की इस घड़ी में मेरी शोक संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ है. इस कठिन समय में हम सब पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं. मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि मृतकों की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिवारों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें.