फिर चर्चा में कांग्रेस के `बाबू`, MLA ने भगवान शिव को कहे अपशब्द, BJP का निशाना!
श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने भगवान भोलेनाथ के प्रति आपत्तिजनक बयान दिया है। यह वीडियो भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है, जिसके बाद विधायक जंडेल को लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के भगवान शंकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। इस मुद्दे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से जवाब मांगा है। उन्होंने इस विवाद पर कांग्रेस की चुप्पी को सनातन धर्म के खिलाफ साजिश बताया और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शर्मा ने कहा कि बाबू जंडेल के इस बयान के खिलाफ भाजपा कानूनी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि समाज के विभिन्न संगठनों ने बाबू जंडेल के बयान का विरोध किया है और उनके खिलाफ प्रदर्शन किए हैं। भाजपा भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कानूनी कदम उठाएगी।
कांग्रेस की ‘मोहब्बत की दुकान’ या ‘गाली की दुकान’?
शर्मा ने बाबू जंडेल के विवादित वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने भगवान शंकर को अभद्र भाषा में अपमानित किया है। यह कांग्रेस की सनातन धर्म को खत्म करने की मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी और खड़गे जी से पूछना चाहता हूं कि आपकी पार्टी की मोहब्बत की दुकान है या गाली की दुकान?” शर्मा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस की ओर से आई चुप्पी को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि एक कांग्रेस विधायक भगवान शंकर पर अपमानजनक टिप्पणी करना और पार्टी के नेताओं की चुप्पी, यह बताती है कि कांग्रेस के एजेंडे में सनातन धर्म और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करना शामिल है।”