उज्जैन; फसल की कम पैदावार से दुखी किसान ने सोयाबीन की फसल में लगाई आग!
उज्जैन के पास बड़नगर तहसील के गांव अजनावदा के किसान हीरालाल पाटीदार ने अपने खेत में खड़ी सोयाबीन की फसल काटने के बाद उसे आग के हवाले कर दिया। घटना का वीडियो सामने आया है। किसान का कहना है कि फसल इतनी खराब हो चुकी है कि मंडी में बेचने पर कटाई-बुवाई का खर्च भी नहीं निकलेगा।
बड़नगर के किसान हीरालाल पाटीदार ने इस बार 28 बीघा जमीन पर सोयाबीन की 1135 वैराइटी की बुवाई की थी। सोयाबीन में पीला मोजक फंगस लगने से 15 बीघा में लगी फसल खराब हो गई। जब कटाई की बारी आई तो सोयाबीन की पैदावार लागत से भी कम हुई। थ्रैशर व मजदूरों का खर्चा अलग से हो गया। इसी बात से दुखी होकर किसान ने फसल में आग लगा दी। दो हफ्ते पहले जब हार्वेस्टर मशीन से कटाई करवाई तो एक बीघा में 20 किलो सोयाबीन भी नहीं निकली।
हीरालाल पाटीदार ने बताया कि सोयाबीन फसल में काफी नुकसान हुआ है। फसल खराब होने से मेरा खर्चा भी नहीं निकल पा रहा है। मात्र 20 से 25 किलो सोयाबीन एक बीघा में से निकली। इसमें सोयाबीन निकालने वाली मशीन का खर्चा भी नहीं निकल पा रहा था। इस कारण 14 बीघा खेत की सोयाबीन फसल को मैंने आग लगा दी। 14 बीघा की सोयाबीन हार्वेस्टर मशीन से कटवाई जिसमें 4-5 थैले भराए हैं। जबकि हार्वेस्टर वाले को ही 30 हजार रु फसल कटाई के देने हैं। ऐसे में लागत अधिक होने के चलते लगभग 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। बीमा कम्पनी व कृषि अधिकारी आदि के बारे में कहना था कि सभी लोग आकर फसल देख कर गए हैं। आसपास जिन किसान भाईयो ने आरवीएसएम 1135 बोयी है। उन सभी का नुकसान हुआ है।