उज्जैन; महाकाल लोक के पास व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत; पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार!
उज्जैन: महाकाल लोक के पास एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। परिजनों का आरोप है कि पत्थर मारकर हत्या की गई है। फिलहाल, पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
जानकारी के मुताबिक महिपाल सिंह दोहरे उम्र 50 वर्ष महाकाल लोक के पास जयसिंहपुरा क्षेत्र में रहता था। सोमवार शाम को उसका क्षेत्र में ही रहने वाले विजय उर्फ भूरा से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद कुछ लोग उसे उपचार के लिए उज्जैन जिला चिकित्सालय ले गए थे। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों का आरोप है कि विजय उर्फ भूरा ने महिपाल के साथ लात घूसों से मारपीट करने के साथ ही पत्थर से उस पर हमला किया था, जिसके कारण महिपाल की मौत हुई है। इसीलिए इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाए। जबकि थाना प्रभारी का कहना है कि हम पूरे मामले की जांच करने में जुटे हुए हैं। इस मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकेगा कि यह हत्या है या फिर किसी अन्य कारण से महिपाल की मौत हुई है।
हार्ट का मरीज था महिपाल
बताया जाता है कि महिपाल हार्ट का मरीज भी था। उसे जैसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, वैसे ही तुरंत उसका उपचार शुरू कर दिया गया था। पुलिस का कहना है कि महिपाल के मुंह से खून तो निकल रहा था। लेकिन जैसा कि परिजन आरोप लगा रहे हैं कि उस पर पत्थर से हमला किया गया था। अभी ऐसे कोई निशान उसके शरीर से नहीं मिले हैं। फिर भी सुबह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद पूरे मामले की सत्यता सामने आ जाएगी।