MP; स्वच्छता के बाद जल संरक्षण में भी इंदौर बना नंबर वन सिटी!
स्वच्छता के मामले में देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब पाने वाला शहर इंदौर अब जल संरक्षण के मामले में भी नंबर वन सिटी बनकर उभरा है.
स्वच्छता की रैंकिंग के बाद अब इंदौर ने जल संरक्षण की तरफ कदम बढ़ाए हैं। पांचवें राष्ट्रीय जल पुरस्कार के तहत वेस्टर्न जोन में इंदौर बेस्ट डिस्ट्रिक्ट कैटेगरी में पहले स्थान पर रहा है। इसके लिए मंगलवार को दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह,निगम आयुक्त शिवम वर्मा और जिला पंचायत सीईओ सिद्दार्थ जैन को पुरस्कार से नवाजा। यह पुरस्कार शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण के लिए किए गए संयुक्त कार्यो पर दिया गया है।
7वीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना इंदौर
इंदौर ने साल 2023 में लगातार सातवीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब अपने नाम किया था। इंदौर को साफ, सुंदर और रहने लायक बनाने में शहरवासियों के साथ नगर निगम की अहम भूमिका है। माना जाता है कि इंदौर शहर को जनभागीदारी की वजह से लगातार यह खिताब मिलता रहा है।
स्वच्छ वायु के मामले में भी नंबर वन है इंदौर
इंदौर स्वच्छता में ही नहीं, इंदौर शहर 2023 के केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में भी देश में पहले स्थान पर रहा है। इंदौर नगर निगम ने शहर को धूल मुक्त बनाने के अभियान में ऐसे कारण चिह्नित कर उन्हें दूर किया, जिनकी वजह से शहर में धूल उड़ती थी, जो श्वास संबधी रोगों का कारण बनती थी।