भोपाल में गोली मारकर काले हिरण का शिकार, खेत में मिला शव; वन विभाग ने किया पोस्टमॉर्टम!

भोपाल से करीब 40 किमी दूर स्थित बरखेड़ा सालम गांव के एक खेत में मंगलवार सुबह एक वयस्क काले हिरण का शव मिला। शव लगभग 15 से 20 घंटे पुराना था और उसके गर्दन के पास गहरा घाव पाया गया, जिससे गोली मारकर शिकार करने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, शिकारी किसी कारणवश शव को साथ नहीं ले जा सके। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हिरण के शव को भोपाल के जेल पहाड़ी स्थित पशु अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जहां डॉ. संगीता धमीजा और एक अन्य डॉक्टर की पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया। इसके बाद वन विभाग ने शव का दाह संस्कार कर दिया।

पोस्टमॉर्टम करने वाली डॉक्टर संगीता धमीजा ने बताया कि काले हिरण का शव वन विभाग की टीम द्वारा बरखेड़ा सालम से लाया गया था और 2 से 3 दिनों में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार हो जाएगी, जो वन विभाग को सौंप दी जाएगी। हालांकि, गोली लगने के सवाल पर डॉक्टर और वन विभाग के अधिकारी खुलकर जवाब नहीं दे पा रहें हैं। एसडीओ धीरज सिंह चौहान ने भी हिरण की मौत के कारणों के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं बताया, बस इतना कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।