MP/सिवनी; भैंसों के लिए काल बना ट्रक; एक झटके में बिछ गई 24 भैंसों की लाशें!

2024_10image_19_10_481618462mlpto-ll

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में केवलारी – उगली मार्ग पर बंजारी के पास एक ट्रक पलट गया। इस हादसे में 24 भैंसों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में दो भैंसों की हालत गंभीर है और 7 भैंसों को मामूली चोट आई है। घायल भैंसों का इलाज किया जा रहा है। वहीं, सभी मृत भैंसों को घटना स्थल पर गड्ढा खोदकर दफना दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के बाद ड्राइवर और क्लीनर मौके से भाग गए। केवलारी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक मवेशियों को लेकर कहां जा रहा था यह पता नहीं चल पाया है। मवेशियों का परिवहन करने वालों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।