ग्वालियर; जमीन के विवाद में फायरिंग; बदमाशों ने घर के बाहर दो भाइयों को मारी गोली!

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में 6 से अधिक बदमाशों ने जमीन के विवाद में दो सगे भाइयों को गोली मार दी। दोनों घायल भाइयों को परिजन तत्काल अस्पताल ले गए और यहां पर उन्हें भर्ती कराया गया घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों भाइयों की शिकायत पर बदमाशों पर मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

इस घटना को अंजाम देने वालों में संजय गर्ग और दौलत आचार्य के नाम सामने आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर के झांसी रोड़ थाना क्षेत्र में दीपक चौहान रहते हैं और वह किसान है दीपक चौहान का जमीन को लेकर संजय गर्ग और दौलत से विवाद चल रहा है।

शुक्रवार को दीपक अपने घर के बाहर अपने भाई विकास के साथ खड़े हुए थे तभी 6 से 7 बदमाश आए और झगड़ा शुरू कर दिया और उन पर फायरिंग कर दी,दीपक चौहान के पीठ और उसके भाई विकास चौहान के पैर में गोली के छर्रे लगे हैं दोनों भाइयों ने छिपकर अपनी जान बचाई।

अचानक चली गोलियों से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दीपक चौहान के पीठ और उसके भाई विकास चौहान के पैर में गोलियों के छर्रे लगे। फिर दोनों भाइयों ने छिपकर अपनी जान बचाई। बदमाश हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए।

बदमाशों की तलाश में पुलिस खंगाल रही CCTV कैमरे

गोलियों की आवाज सुनते ही अन्य परिजन घर के बाहर आए और घायल दीपक और विकास को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल डॉक्टरों ने उनकी जान खतरे से बाहर बताई है। घायल दीपक चौहान का आरोप है कि यहां फायरिंग संजय गर्ग और दौलत आचार्य ने अपने साथियों के साथ मिलकर की है। संजय गर्ग और दौलत आचार्य भू माफिया हैं। जमीन को लेकर उनसे विवाद चल रहा है और उन्होंने जान लेने की नीयत से गोलियां चलाई।

फायरिंग की घटना का पता चलते ही पुलिस घटना स्थल और अस्पताल पहुंची। जहां पुलिस ने दोनों घायल भाइयों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली और मौके से CCTV कैमरे खंगाले, लेकिन बदमाशों का पुलिस के हाथ अभी कोई CCTV फुटेज नहीं लगा है। फिलहाल पुलिस ने घायलों की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।