4 दिनों तक उत्साह से मनाया जाएगा MP का 69वां स्थापना दिवस; जरूरतमंदों की मदद करेगी मोहन सरकार!

प्रदेश का 69वां स्थापना दिवस समारोह आनंद और उमंग के साथ मनाया जाएगा. भोपाल के लाल परेड पर 30 अक्टूबर को विशेष कार्यक्रम में भारतीय सेना की ओर से बैंड प्रदर्शन और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. साथ ही प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी. सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता के कार्य हाथ में लिए जाएंगे. स्थापना दिवस के अवसर पर शासकीय भवनों पर सायंकाल को प्रकाश सज्जा भी की जाएगी.

स्थापना दिवस को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस गर्व और गौरव का अवसर है. प्रदेश के 69वें स्थापना दिवस और दीपावली पर सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ ही समाज के जरूरतमंद वर्ग के जीवन में खुशियां बिखरने के लिए सक्षम वर्ग को आगे आना चाहिए.

सीएम ने कहा निर्माण श्रमिकों, अस्पतालों में दाखिल निर्धन वर्ग के रोगियों और अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों को प्रत्येक नागरिक अपनी क्षमता के अनुसार फल, मिष्ठान और उनके बच्चों के लिए पटाखों का प्रबंध करें. शासकीय अधिकारी, व्यापारी वर्ग, उद्योगपति और निजी क्षेत्र के संस्थान भी प्रदेश के स्थापना दिवस और दीपावली पर लोगों की मदद करें. संयोग से इस वर्ष प्रदेश के स्थापना दिवस पर दीपावली पर्व का संयोग बना है. यह दोहरी प्रसन्नता का अवसर है, इसलिए सभी नागरिकों के लिए उल्लास व उत्साह का वातावरण बनना चाहिए.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि गरीब बस्तियों में सेवा कार्यों का संचालन किया जाए. विशेष रूप से निर्माण श्रमिकों का त्यौहार पर ध्यान रखते हुए उनके बच्चों के लिए मिष्ठान और पटाखों की व्यवयस्था की जाए. जिलों में कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधि ऐसे सेवा कार्यों का नेतृत्व करें. स्व-सहायता समूहों की बहनों द्वारा निर्मित उत्पाद विक्रय के लिए उपलब्ध करवाए जाएं. माटी शिल्प, काष्ठ शिल्प और अन्य कलाओं से जुड़े शिल्पकारों के उत्पाद सामाजिक संगठनों द्वारा भी खरीदकर वितरित किए जाएं. दीपावली के अवसर पर जिला स्तर पर भी सेवा प्रकल्प संचालित किए जाएं.