पुणे टेस्ट में भारत को मिली हार; घर पर 12 साल बाद टेस्ट सीरीज में मिली मात, न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास!

पुणे टेस्ट मैच में भारत को न्यूजीलैंड ने 113 रनों से हरा दिया. भारत को लगातार दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड ने भारत को 359 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन भारतीय टीम केवल 245 रन ही बना सकी.  तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

बता दें कि 2012 के बाद पहली बार भारतीय टीम को अपने घर पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में हार गई है. पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था. न्यूजीलैंड की भारत में यह पहली टेस्ट सीरीज जीत है.

दूसरे टेस्ट में मिली हार ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के समीकरण को रोमांचक बना दिया है. खासकर भारतीय टीम के लिए अब आगे के मैच काफी अहम हो गए गए हैं. भारतीय टीम इस मैच से पहले  68.06 प्रतिशत के टॉप पर थी. अब दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम का जीत प्रतिशत घटकर 62.82 का हो गया है. लेकिन अभी भी टॉप पर है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया 62.50 के साथ दूसरे स्थान पर है तो वहीं, तीसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है.

पुणे टेस्ट में मिली हार के बाद अब भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पहुंचना आसान नहीं है.अब भारत के WTC सर्किल में 6 मैच खेलने हैं जिसमें एक टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के साथ और बाकी के 5 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है. अब भारत के अपने बजे 6 टेस्ट मैचों में किसी भी हालत में 4 टेस्ट मैच जीतना ही होगा, तभी भारतीय टीम के लिए फाइनल में पहुंचने का रास्ता आसान होगा. अब अगर भारतीय टीम 6 में से 3 मैच जीतता है तो ऐसी स्थिति में भारतीय टीम को दूसरी टीमों के जीत या हार पर निर्भर रहना होगा.