जिन किसानों पर फार्मर आईडी होगी, उन्हीं को मिलेगा किसान सम्मान निधि का लाभ!

ग्वालियर जिले में किसानों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए 30 नवम्बर तक फार्मर आईडी बनवाने की प्रक्रिया जारी है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वे ऑनलाइन स्वयं अथवा स्थानीय युवा सर्वेयर, नागरिक सुविधा केन्द्र (सीएससी), पटवारी, सहकारी समिति या पीडीएस की दुकान के माध्यम से अपनी फार्मर आईडी बनवा लें। यह आईडी इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिसंबर माह के बाद केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनकी फार्मर आईडी बनी होगी। इसके लिए किसान आधारकार्ड, समग्र आईडी, खसरा/खतौनी की प्रतिलिपि और मोबाइल नम्बर के आधार पर पंजीकरण कर सकते हैं।

इसके साथ ही, मौजूदा खरीफ विपणन वर्ष के दौरान समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरा बेचने के लिए ग्वालियर जिले के जो किसान अभी तक पंजीयन नहीं करा पाए हैं, उनके लिए एक और अवसर प्रदान किया गया है। अब जिले के बचे हुए किसान 28 अक्टूबर तक अपने निकटतम पंजीयन केन्द्र पर जाकर पंजीयन करा सकते हैं। इस वर्ष के लिए जिले में 29 पंजीयन केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जहां किसानों का पंजीयन किया जा रहा है।

ग्वालियर और चंबल संभाग के सभी जिलों में खरीफ 2024 और आगामी रबी फसल की तैयारियों की व्यापक समीक्षा 4 नवम्बर को की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त मोहम्मद सुलेमान करेंगे, जो सुबह 10 बजे से संभाग आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित होगी। बैठक में कृषि, सहकारिता, उद्यानिकी, पशुपालन, डेयरी, मछली पालन एवं खाद्य प्रसंस्करण विभागों से संबंधित सभी प्रमुख सचिव, विभागाध्यक्ष, कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रहेगी। इस अवसर पर कृषि और उससे जुड़े विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की वर्तमान स्थिति पर प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा और क्षेत्र का दौरा कर जमीनी हकीकत का भी जायजा लिया जाएगा, ताकि किसानों के हित में निर्णय लिए जा सकें।