MP; प्राइवेट स्कूल टीचर से रेप, पीड़िता ने खाया जहर; आरोपी गिरफ्तार!

आरोपी ओंकार पटेल

गोसलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में प्राइवेट स्कूल टीचर ने दुष्कर्म की घटना के बाद आत्महत्या कर ली। 22 वर्षीय युवती शनिवार देर शाम गांव के बाहर जा रही थी, तभी 50 वर्षीय ओंकार पटेल ने चाकू दिखाकर उसका रास्ता रोका और जबरन दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। इस घटना से भयभीत युवती घर लौटकर अपने कमरे में बंद हो गई और सल्फास खा लिया।

रविवार सुबह परिजनों ने देखा कि वह कमरे से बाहर नहीं आई, तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ा और युवती को बेहोशी की हालत में पाया। उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में भर्ती किया। होश में आने पर डॉक्टर ने जहर खाने की वजह पूछी, तो पीड़िता ने बताया कि ओंकार पटेल ने उसके साथ दुष्कर्म किया था, जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या की कोशिश की। इलाज के दौरान रविवार शाम पीड़िता ने दम तोड़ दिया।

डॉक्टर ने पूछी जहर खाने की वजह

मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के पूछने पर युवती ने बताया कि गांव के ओंकार पटेल ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसी के चलते सल्फास खाकर सुसाइड की कोशिश की। रविवार इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिजनों के बयान के बाद आरोपी ओंकार पटेल पर रेप का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका थी और उसने बीए तक की पढ़ाई की थी। परिजनों के मुताबिक, पहले भी ओंकार पटेल उसे परेशान करता था और 20 दिन पहले भी उसने युवती के साथ छेड़छाड़ की थी। उस दौरान पीड़िता के घर का शौचालय टूटने के कारण वह बाहर शौच के लिए जाती थी, तभी आरोपी ने उसे परेशान किया था।

इससे पहले भी पीड़िता ने घरवालों को छेड़छाड़ की घटनाओं के बारे में बताया था, लेकिन परिवार ने उसे नजरअंदाज करने और रास्ते में किसी के कहने-सुनने पर ध्यान न देने की सलाह दी थी। घटना के बाद परिजन दुखी हैं और गांव में आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और पीड़िता के साथ हुए अन्य उत्पीड़न के पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।