धनतेरस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया गिफ्ट; मध्य प्रदेश को दी तीन मेडिकल कॉलेज की सौगात!

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश को सौगात दी है. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने वर्चुअली मंदसौर, सिवनी ओर नीमच के मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया है. मंदसौर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सम्मिलित हुए.

बता दें मध्य प्रदेश में तीन मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं, जिनमें मंदसौर, नीमच और सिवनी शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान पहुचंकर मेडिकल विस्तार कार्यक्रम से जुड़े. इस दौरान पीएम मोदी ने देश के अन्य मेडिकल कॉलेजों के साथ ही मध्य प्रदेश  के तीनों मेडिकल कॉलेजों का भी लोकार्पण किया.

CM यादव ने कहा कि मंदसौर, नीमच और सिवनी में चिकित्सा महाविद्यालय खुल जाने से क्षेत्र की जनता को स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी. साथ ही प्रदेश के युवाओं को मेडिकल क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि जिस गति से प्रदेश के जिलों में चिकित्सा महाविद्यालय प्रारंभ किये जा रहे है. आगे आने वाले समय में हर जिले में चिकित्सा महाविद्यालय खोलने राज्य सरकार प्रतिबद्ध है.

दरअसल, मंदसौर, नीमच और सिवनी तीनों जिलों बॉर्डर पर स्थित हैं. ऐसे में इन जिलों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए पड़ोसी राज्यों का भी रूख करना पड़ता है. सभी जगहों पर मेडिकल कॉलेज की शुरुआत होने से इन जिलों के लोगों को परेशानी नहीं होगी. साथ ही अपने ही जिले में उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलेगा.