उज्जैन; विजयाराजे सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर का हुआ लोकार्पण!

प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव दिवाली के दूसरे दिन शुक्रवार को उज्जैन शहर के जूना सोमवारिया के पास श्री तिलकेश्वर गो सेवा सदन गोशाला में गो पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। यहं उन्होंने पूजा की और गाय को चारा खिलाया। उन्होंने सिंहस्थ कुम्भ से पहले तिलकेश्वर मंदिर और गोशाला को भव्य बनाने की बात कही। उन्होंने उज्जैन में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनोन की भी घोषणा की।

विजयाराजे सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर का लोकार्पण

गोशाला में पूजा के बाद सीएम उज्जैन के नानाखेड़ा में राजमाता विजयाराजे सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर का लोकार्पण करने पहुंचे। खेल परिसर 18 एकड़ जमीन पर बना हुआ है। इसका निर्माण 11.43 करोड़ रुपए से हुआ है। यहां प्लेयर्स मलखंभ, बैडमिंटन, टेबल – टेनिस, शूटिंग, जिम, ट्रैक पर प्रैक्टिस कर सकेंगे।

उज्जैन में हॉकी के लिए होगा एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम

इनडोर खेल परिसर के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘क्षीरसागर स्टेडियम को जल्द बहुउद्देशीय परिसर बनाया जाएगा। हॉकी को बढ़ावा देने के लिए उज्जैन में एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम बनाएंगे।’ उन्होंने जिले को सौगात देते हुए कहा, ‘विक्रम विश्वविद्यालय के मैदान पर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा।’