MP: ऑनलाइन मंगाया पिज्जा, डिब्बा खोला तो उड़े रह गए होश, पिज्जा में निकले जिंदा कीड़े!
शहडोल में रहने वाले रोहन बर्मन ने एक कैफे से पिज्जा ऑर्डर किया था। घर पर उन्होंने पिज्जा का बॉक्स खोला तो उसमें कीड़े रेंगते दिखे। जिसकी वीडियो शख्स ने सोशल मीडिया पर शेयर की है और लोगों से पिज्जा की जगह घर का खाना खाने की अपील की है। वही दूसरी ओर पिज्जा शॉप संचालक इसे साजिश बता रहे हैं। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग अधिकारी अभियान चलाकर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
शहडोल के इतवारी मोहल्ला निवासी रोहन बर्मन ने स्टेडियम रोड पर स्थित डी लाइट काफी एंड रेस्टोरेंट से एक पिज्जा मंगाया। लेकिन जैसे ही उसने डिब्बा खोला तो उसके होश उड़ गए। पिज्जा के डिब्बा के अंदर कीड़ा रेंग रहा था। उसने ध्यान से देखा तो पिज्जा की स्लाइस पर एक और कीड़ा दिखा। हैरानी की बात ये थी कि पिज्जा में जो कीड़े थे जिंदा थे और रेंग रहे थे। उन्होंने कहा ‘यदि डिब्बे में कीड़ा नहीं दिखा होता तो शायद मैं पिज्जा के अंदर कीड़े चेक नहीं करता और खाना शुरू कर देता, रोहन ने लोगों से अपील की है कि पिज्जा खाना छोड़कर अपने घर का खाना खाए तो ज्यादा बेहतर रहेगा।
वही इस पूरे मामले में डी लाइट काफी एंड रेस्टोरेंट के संचालक राज कुमार यादव का कहना है कि ये उनको फंसाने की साजिश है,पिज्जा में कीड़े निकलना संभव ही नहीं है। तो वही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अब जब पिज्जा में कीड़े निकलने की घटना सामने पर अभियान चलाकर कार्यवाही की बात कह रहे हैं।