उज्जैन; टोल मांगने पर विवाद, टोल बूथ में घुसकर टोलकर्मी से मारपीट!

ज्जैन जावरा रोड पर टोल नाके पर ने टोल कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की गई. आरोपियों ने वहां रखे कम्प्यूटर और अन्य सामान में भी तोड़ फोड़ की. जानकारी के अनुसार पहले आरोपी और टोलकर्मी के बीच टोल को लेकर हल्की फुल्की नोंक झोंक हुई थी. इसके बाद आरोपी अपने साथियों के साथ टोल पर पहुंचा और टोलकर्मी से मारपीट की. मारपीट की पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे कैमरे में कैद हो गई.

वारदात रविवार रात की है. जावरा रोड के टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी टोल टैक्स कलेक्शन का काम करती है. यहां से अभिषेक कुमावत नाम का युवक बिना टोल दिए कार निकालना चाहता था. इस टोलकर्मी जितेन्द्र ने उसे रोका और उसके कार का नंबर पूछा. इसके बाद अभिषेक ने जितेन्द्र को धमकी दी और टोल को तोड़कर फरार हो गया.  कुछ देर बाद अभिषेक अपने दो साथियों के साथ दोबारा टोल पर पहुंचा और टोल रूम में घुसकर ने सिर्फ जितेन्द्र से मारपीट की बल्कि वहां रखा कंप्यूटर भी तोड़ डाला.

मारपीट होते देख टोल के दूसरे कर्मचारी और राहगीर भी मौके पर पहुंचे और जितेन्द्र को छुड़ाया. इसके बाद अभिषेक और उसके साथी टोलकर्मियों को धमकाते रहे और फिर फरार हो गए. टोल कर्मियों का आरोप है कि जब वे फुटेज लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की. हालांकि बाद में एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.