11 तारीख को ओंकारेश्वर से शुरू होगी 50 किमी लंबी पंचकोशी नर्मदा यात्रा परिक्रमा!
निमाड़ एवं मालवा के ग्रामीणों की आस्था और विश्वास से जुडी मां नर्मदा की पांच दिवसीय 49वीं धार्मिक ओंकारेश्वर नर्मदा लघु परिक्रमा पंचक्रोशी यात्रा 11 नवंबर से शुरू होगी। करीब 50 किमी की दुर्गम यात्रा में हजारों श्रद्धालु ओंकारेश्वर से अंजरुद, सनावद, टोकसर, सेमरला, बड़वाह, सिद्धवरकूट होते हुए वापस 15 नवंबर को ओंकारेश्वर पहुंचकर नर्मदा परिक्रमा पूर्ण करेंगे।
इस संबंध में एसडीएम प्रताप सिंह अगास्या और एसडीओपी अर्चना रावत ने जनपद पंचायत सभाग्रह में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों और सरपंचों की बैठक ली। एसडीएम ने कहा कि पंचकोशी यात्रा हमारे क्षेत्र की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा है। यात्रा प्रारम्भ होने के पहले व्यवस्थाएं पुख्ता करें। पंचायत सचिव से लेकर खंडस्तरीय अधिकारियों तक जिन-जिन विभागों को जो दायित्व दिए जा रहे हैं। वे उनका पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठता के साथ पालन करें।
एसडीओपी अर्चना रावत ने कहा कि संबधित विभाग को नाव की सूची जल्द उपलब्ध कराए। नावों की जांच करके उन्हें अनुमति पत्र दिए जाएंगे। यात्रा मार्ग के समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव और विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत क्षेत्रान्तर्गत यात्रा मार्ग पर मुरम, कंटीली झाड़िया हटाना, साफ-सफाई कराई जाए।
लाईट की व्यवस्था भी करवा लें। टैंकर, टेंट, प्रकाश और अस्थायी शौचालय की व्यवस्था भी करके रखे। यात्रा गुजरने के बाद आवश्यक साफ-सफाई की जाए। स्वास्थ्य विभाग को जगह-जगह स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प लगाने को कहा गया है।