उज्जैन में स्काईडाइविंग महोत्सव; परिंदों की तरह आसमान में उड़ेंगे लोग, 3 माह तक चलेगा रोमांचक करतब!
मध्यप्रदेश में लोग परिंदों की तरह आसमान में उड़ सकेंगे। महाकाल की नगरी उज्जैन में शुरु हो रहे स्काई डाइविंग फेस्टिवल में यह नजारा दिखाई देगा। यह रोमांचक करतब पूरे 3 माह तक चलेगा जिसमें करीब 1 हजार लोग शामिल हो सकते हैं। प्रदेश को एडवेंचर हब बनाने के लिए एमपी टूरिज्म ने यह पहल की है। यहां प्रशिक्षित स्काई डाइवर के मदद से स्काई डाइविंग कराई जाएगी जोकि पूर्णतः सुरक्षित भी होगी।
एमपी के संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भावसिंह लोधी ने बताया कि उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल 9 नवम्बर से शुरु होगा। राज्य मंत्री ने बताया कि यह रोमांचक अनुभव तीन माह तक मिलेगा।
एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एमपी टूरिज्म बोर्ड का स्काई डाइविंग फेस्टिवल का यह चौथा संस्करण होगा। उज्जैन में पर्यटकों को 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर महाकाल की नगरी को देखने का रोमांचकारी अनुभव मिल सकेगा। उज्जैन में पिछले साल करीब साढ़े 5 करोड़ पर्यटक आए थे, इसलिए आयोजन के लिए उज्जैन का चयन किया गया है। इसके अलावा यहां एयर स्पेस खाली है और मौसम भी अनुकूल रहता है। स्काई डाइविंग का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। इसके लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और 100 से अधिक लोगों ने बुकिंग करा ली है।
एमपी के पर्यटन व संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव और टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि उज्जैन में दताना एयरस्ट्रिप पर स्काई डाइविंग की जाएगी। एडवेंचर लवर्स सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक आसमान में उड़ने के रोमांच का अनुभव कर सकेंगे। इस संस्करण में आयोजक संस्था स्काई-हाई इंडिया ने स्काई डाइविंग के लिए विशेष एयरक्राफ्ट न्यू क्रेस्ना 182 पी खरीदा है, जिसकी क्षमता 6 सदस्यों की है। एक बार में 2 प्रतिभागी, 2 एक्सपर्ट के साथ स्काई डाइविंग कर सकेंगे। प्रमुख सचिव शुक्ला के मुताबिक, तीन महीनों में 1000 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है।