MP; देवास के मार्केट में लगी आग; लाखों रुपए का हुआ नुकसान!
मध्य प्रदेश के देवास जिले में बुधवार की देर रात को जवाहर चौक स्थित सुपर मार्केट की कपड़ा दुकानों में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। करीब आधा दर्जन दुकान आग की चपेट में आ गई थी।
शहर के मुख्य मार्केट सुपर मार्केट की दुकानों में गुरुवार अलसुबह भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। दुकानें धू-धूकर जलने लगी। 3 दुकानों में रखा सारा सामान खाक हो गया। सुपर मार्केट में आग लगने की सूचना रहवासियों ने तुरंत पुलिस और नगर निगम के फायर ब्रिगेड टीम को दी। नगर निगम की 6 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। 2 से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद विकराल आग पर काबू पाया जा सका।
फिलहाल आग से कितने रुपए का नुकसान हुआ है इसका पता नहीं चल पाया है और आग कैसे लगी इसकी अभी जांच की जा रही है। आपको बता दें कि शहर के मध्य में जवाहर चौक के पास सुपरमार्केट है सूचना पर भारी पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी।