उज्जैन; पुलिस ने ढोल-ताशे के साथ निकाला 49 बदमाशों का जुलूस; कान पकड़कर सड़कों पर घुमाया!
उज्जैन में पुलिस ने बदमाशों का ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला। पुलिस ने बदमाशों का जुलूस वहां से निकाला जहां ये बदमाशी करते थे। जुलूस में चाकूबाजी, धमकाने वाले, अड़ीबाजी करने वाले बदमाश शामिल हैं। पुलिस ने कोट मोहल्ला, तोपखाना, महाकाल घाटी, बेगमबाग और गोपाल मंदिर क्षेत्र में आरोपियों को कान पकड़कर घुमाया।
उज्जैन की सड़कों पर शुक्रवार शाम जब ढोल बज रहे थे तो लोगों को लगा मानो यह ढोल किसी शादी समारोह या जुलूस के होंगे, लेकिन जब यह जुलूस लोगों के सामने से निकला तो सभी दंग रह गए। इस दौरान उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई।
अपराधों पर नियंत्रण के लिए उज्जैन पुलिस ने आठ थाना क्षेत्र में रिकॉर्ड शुदा बदमाशों का जुलूस निकाला और उन्हें अपराध ना करने की समझाइश भी दी। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि शहर में महाकाल, नीलगंगा, खाराकुआं, कोतवाली, जीवाजीगंज, चिमनगंज व अन्य थानों के कुल 36 रिकॉर्ड शुदा बदमाशों को पहले थानों पर बुलाया गया। उसके बाद आगे आगे ढोल पीछे-पीछे रिकॉर्डशुदा बदमाश कान पकड़कर जुलूस के रूप में निकले। इस जुलूस की विशेषता थी कि यह जुलूस अधिकतर उन्हें क्षेत्र में निकला, जहां इन रिकॉर्ड शुदा बदमाशों ने अपराधों को अंजाम दिया था। रिकॉर्ड शुदा बदमाश इन क्षेत्रों में अपनी धाक जमा कर रंगदारी करते थे, लेकिन अब इनसे कोई ना घबराए इसीलिए यह जुलूस निकाला गया था।