अभिनेता अर्पित रांका महाकालेश्वर में भस्म आरती में हुए शामिल!
उज्जैन; महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभाने वाले एक्टर अर्पित रांका शनिवार की सुबह उज्जैन के महाकालेश्वर मन्दिर में भस्म आरती के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की और बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
जय श्री कृष्णा में कंस की भूमिका और महाभारत में दुर्योधन बनकर एक अलग ही पहचान बनाने वाले अर्पित रांका शनिवार सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती में पहुंचे, जहां उन्होंने पत्नी निधि और दोनों बच्चों के साथ बाबा महाकाल की भस्म आरती का शृंगार देखा और उसके बाद चांदी द्वार पर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया।
महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित अर्पित गुरु ने बताया कि नेगेटिव रोल कर सुर्खियों में आए अर्पित रांका का आज अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती के दर्शन करने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने पहले नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती में बाबा के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किए और उसके बाद चांदी द्वार पर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया। अर्पित रांका और उनका पूरा परिवार बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिया। जिन्होंने चांदी द्वार पर बाबा महाकाल के सामने माथा टेका और तिलक भी लगवाया। बताया जाता है कि अर्पित अपनी आने वाली साउथ की फिल्म की सफलता के लिए बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे थे जहां उन्होंने बाबा महाकाल से इसी फिल्म की सफलता की कामना भी की।