MP; साढ़े 3 लाख रिश्वत लेते 2 आबकारी अधिकारी गिरफ्तार; ठेका चलाने के लिए मांगी रिश्वत!

सिवनी जिले में पदस्थ सहायक आबकारी आयुक्त तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी के द्वारा शराब ठेकेदार से पांच लाख रुपये की प्रतिमाह रिश्वत मांग रहे थे। शराब ठेकेदार ने इस संबंध में लोकायुक्त से शिकायत की थी। लोकायुक्त की टीम ने दोनों अधिकारियों को साढ़े तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकडा। लोकायुक्त ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खैरा पलारी निवासी राकेश कुमार साहू उम्र 57 साल शराब ठेकेदार है। उसने सिंडिकेट की तीन समूह की नौ शराब दुकान का ठेका लिया था। शराब दुकान को सुचारू रूप से चलाने के लिए सहायक आयुक्त आबकारी शैलेश कुमार जैन ने प्रति माह पांच लाख रुपये की मांग शराब ठेकेदार से की थी। दोनों के बीच साढ़े तीन लाख रुपये में बात तय हुई थी। सहायक आयुक्त आबकारी ने रिश्वत की रकम सहायक जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को देने के लिए कहा था।

जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा लोकायुक्त से की गयी थी। लोकायुक्त ने पीड़ित की शिकायत का सत्यापन किया। लोकायुक्त की टीम ने डीएसपी दिलीप झरवडे के नेतृत्व में विदेशी मद्य भांडागार में सहायक जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को शराब ठेकेदार से साढ़े तीन लाख  की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडा। आरोपीगण के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गयी है।