उज्जैन में पत्रकार के घर पथराव, कार के कांच फोड़े:जान से मारने की धमकी दी!
उज्जैन में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे अब खुलेआम लोगों को डरा धमकाकर घर पर पत्थर फेंककर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। बीती रात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। माधव नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले अमृत बैंडवाल की कार के कांच फोड़कर बदमाशों ने घर पर भी पत्थर बरसाए और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। घटना में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार माधव नगर थाना क्षेत्र के अशोक नगर में रहने वाले अमृत बैंडवाल पेशे से पत्रकार हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात करीब 10:30 बजे मैं घर के अंदर था। इस दौरान घर के बाहर से गालियां देने की आवाज आई। मैं बाहर आता इससे पहले घर के दरवाजे पर पत्थर फेंके गए। आसपास के लोग बाहर आए तो बदमाश जीतू ठाकुर, रोहित जाटवा और उसके साथी भाग गए। दोनों बदमाशों और उनके साथियों ने घर पर पत्थर फेंकने के बाद घर के बाहर खड़ी कार के कांच फोड़े और जाते हुए बदमाशों ने पिस्टल लहराकर जान से मारने की धमकी भी दी।
पत्रकार के साथ हुई घटना को लेकर उज्जैन प्रेस क्लब के सदस्यों ने एसपी प्रदीप शर्मा के पास पहुंचकर इस मामले में बदमाशों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। एसपी से मिलने के बाद प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल हाड़ा ने बताया कि हमले और अमर्यादित कार्यवाही को लेकर एसपी से चर्चा की गई। हमले और जान से मारने की धमकी देने के मामले में जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।