MP; भेड़िए से लड़ने वाली महिला से CM मोहन ने की बात, आर्थिक सहायता की बात कही!
छिंदवाड़ा में भेड़िए के हमले से घायल महिला से सीएम डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को वीडियो कॉल पर बात की। उसे इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से भोपाल लाने की बात कही। यह भी कहा कि बेटा काम करना चाहेगा तो उसकी मदद करेंगे। सीएम ने महिला भुजलो बाई के लिए एक लाख रुपए मंजूर किए और कलेक्टर से अस्पताल जाकर मिलने को कहा। इसके बाद कलेक्टर अस्पताल पहुंचे और महिला का हाल जाना।
फोन पर बात करते हुए सीएम यादव ने बताया कि उन्होंने छिंदवाड़ा कलेक्टर को महिला के समुचित इलाज का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं और जरूरत पड़ने पर उसे आगे के इलाज के लिए भोपाल ट्रांसफर कराने के भी निर्देश दिए हैं। इस दौरान सीएम यादव ने पीड़ित परिवार का हालचाल भी जाना और इलाज का पूरा खर्च उठाने का भरोसा दिलाया। सीएम ने कहा ‘राज्य सरकार बहादुर महिला भुजलो बाई का पूरा इलाज कराएगी। जरूरत पड़ने पर पीड़िता को आगे के इलाज के लिए भोपाल भी एयरलिफ्ट किया जाएगा।’
बता दें, सिंगोड़ी के पास खकरा चौरई गांव में शुक्रवार को खेत में भुजलो बाई और दुर्गा काम कर रही थीं, तभी एक भेड़िए ने हमला कर दिया। दोनों आधा घंटे तक भेड़िए से लड़ती रहीं। फिर फावड़े से हमला कर भेड़िए को मार डाला। दोनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से दुर्गा बाई को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।