बिरसा मुंडा जयंती आज; पीएम मोदी दो संग्रहालयों का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण!

मध्य प्रदेश में बिरसा मुंडा की जयंती को शुक्रवार को राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इसको लेकर मुख्य समारोह शहडोल में आयोजित होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली शामिल होकर दो संग्रहालय राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी छिंदवाड़ा के बादल भोई जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय, जबलपुर के राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय राष्ट्र को समर्पित करेंगे. समारोह में लोक कलाकारों द्वारा पारंपरिक लोक नृत्य गुदुम्ब, शैला, करमा, रीना की प्रस्तुतियां दी जाएगी. साथ ही समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न प्रदेशों में जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित संग्रहालयों के निर्माण की घोषणा की गई थी. इसी के तहत छिंदवाड़ा स्थित बादल भोई जनजाति संग्रहालय में उपलब्ध 8.5 एकड़ भूमि पर 40.69 करोड़ रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा भवन निर्माण तथा वन्या जनजाति कार्य विभाग द्वारा क्यूरेशन का कार्य किया गया. यह स्थल आसपास के कई दर्शनीय स्थलों और जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों के लिए भी प्रसिद्ध है.

शहडोल में आयोजित होगा खास कार्यक्रम

राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, जनजाति कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह समेत जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में जनजातीय समाज के लोग शामिल होंगे. राज्यपाल और मुख्यमंत्री शहडोल में जनजातीय गौरव दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विकास की अनेक सौगातें देंगे. इस दौरान 229.66 करोड़ रुपये की लागत के 76 विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया जाएगा.