उज्जैन; पुलिस ने निकाल दी सारी दादागिरी, बदमाश बोला- ‘गलती हो गई, हाथ जोड़कर माफी मांगी!

उज्जैन जिले के आगर रोड पर स्थित दाल मिल चौराहा पर चाकू लहराकर उत्पात मचाने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनका उसी क्षेत्र में जुलूस निकाला, जहां उन्होंने दहशत फैलाई थी। पुलिस से बचने के चक्कर में तीनों ने अपने हाथ और पैर भी तुड़वा लिए। इसके बावजूद, पुलिस ने दुकानदारों के बीच से उनका खौफ खत्म करने के लिए उन्हें मौके पर ले जाकर जुलूस निकाला। इस दौरान बदमाशों ने दुकानदारों से हाथ जोड़कर माफी भी मांगी।
दरअसल, आगर रोड स्थित दाल मिल चौराहे पर बीते गुरुवार रात चार बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाते हुए पानी-पतासी, फल, और जूस की दुकानों पर पथराव किया था। इस दौरान दुकान मालिक से रंगदारी वसूलने के लिए चाकू दिखाकर धमकाया भी था। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी और लोगों ने सुरक्षा की मांग की थी। शिकायत में गायत्री नगर निवासी दीपक लुल्ली ने तीन साथियों के साथ मिलकर वसूली करने की बात कही थी। पुलिस को पता चला कि वारदात में ईदगाह रोड निवासी मुजफ्फर और नजरपुर निवासी शाहरुख भी शामिल थे।
पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो तीनों बदमाशों ने भागने की कोशिश की। इस दौरान वे गड्ढे और नाली में गिर गए, जिससे उनके हाथ और पैर टूट गए। पुलिस ने तीनों का इलाज करवाकर गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उनका जुलूस निकाला गया। इन तीनों बदमाशों पर पहले से ही दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
