CM मोहन यादव 21 नवंबर को करेंगे उज्जैन मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन!

धार्मिक नगरी उज्जैन में 592 करोड़ की लागत से नया मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल गई है. 21 नवंबर को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नए मेडिकल कॉलेज को भूमि पूजन करेंगे. यह कॉलेज 3 साल में बनकर तैयार हो जाएगा. इस कॉलेज के अंतर्गत नया 550 बेड का अस्पताल भी बनेगा.
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन शहर को बड़ी सौगात दी है. धार्मिक नगरी उज्जैन में आने वाले 3 सालों में नया मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जाएगा. मेडिकल कॉलेज की लागत 592 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यहां पर 150 विद्यार्थियों को मेडिकल की पढ़ाई का मौका मिलेगा.
स्वास्थ्य सेवाओं में काफी लाभ पहुंचाने वाला है
मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल भी बनने वाला है, जिसमें 550 बिस्तर रहेंगे. उन्होंने कहा कि उज्जैन और आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इस नए मेडिकल कॉलेज से स्वास्थ्य सेवाओं में काफी लाभ पहुंचाने वाला है. लोगों को अब इलाज के लिए दूसरे शहर नहीं जाना पड़ेगा.
