उज्जैन में ठेकेदार की कार से बदमाशों ने चुराए नौ लाख रूपये!

उज्जैन; इंदौर के एक ठेकेदार की कार से उन्हेल में बदमाशों ने नौ लाख रुपए चोरी कर लिए। पुलिस जांच में यह पता चला है कि आरोपी उज्जैन से होते हुए रतलाम की तरफ भागे हैं। उज्जैन पुलिस की एक टीम आरोपियों की तलाश में रतलाम पहुंची है, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली। ठेकेदार पत्नी को साथ लेकर इंदौर नागदा जा रहे थे और उन्हेल में नाश्ता करने के लिए रुक गए थे। इसी दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि इंदौर के पूर्णिमा पार्क रिंग रोड़ के रहने वाले प्रेमचंद राठौर अपनी पत्नी ज्योति को साथ लेकर नागदा के लिए निकले थे। वे अपनी कार से उन्हेल पहुंचे। यहां दोनों नाश्ता करने के लिए रुके थे। बस स्टैंड पर कचोरी वालों के ठेले के पास कार पार्क की और प्रेमचंद कचोरी लेने के लिए चले गए और पत्नी ज्योति लघुशंका के लिए चली गई और कार का दरवाजा लॉक नहीं किया। कार में 9 लाख रुपए से भरा बैग रखा हुआ था। जब पति-पत्नी दोनों वापस आए तो देखा कि रुपए से भरा बैग सीट पर नहीं है। दंपत्ति उन्हेल थाने पहुंचे और पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास लोगों से बातचीत कर सीसीटीवी फुटेज देखे। सीसीटीवी से पता चला कि एक नाबालिग कार का दरवाजा खोल रहा है। वह बैग लेकर आगे बढ़ रहा है। इसके बाद वह तीन लोगों से बात करता दिखा। टीआई ने बस स्टैंड पर कार वालों से बात की पता चला कि एक मारुति वैन अभी कुछ ही देर पहले रवाना हुई है। दिनेश कपासिया नामक कार चालक कुछ लोगों को लेकर उज्जैन गया है।
पुलिस ने दिनेश कपासिया को बस स्टैंड से पकड़ा और पूछताछ की तो उसने बताया कि वह चार लोगों को उज्जैन लेकर गया था। उनमें से एक नाबालिग था। चारों को उसने उज्जैन में भैरवगढ़ क्षेत्र स्थित साढू माता मंदिर के पास छोड़ा। इसके बाद वे मैजिक में बैठकर उज्जैन की तरफ रवाना हो गए। उन्हेल पुलिस ने उज्जैन पुलिस की मदद से सीसीटीवी खंगाले पता चला कि वे चारों सुबह 11.50 बजे उज्जैन से रतलाम के लिए रवाना होने वाली बीके यादव की बस में सवार हुए। पुलिस आरोपियों की तलाश में रतलाम पहुंची है। टीआई अशोक शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम रतलाम में बदमाशों की तलाश कर रही है।
