MP; 40 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई!

Screenshot (286)

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में जमीन की सीमांकन कर रिपोर्ट पेश करने के लिए 40 हजार की रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को गिरफ्तार किया गया है। उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने पटवारी रमेशचंद्र बैरागी को रंगे हाथों पकड़ा है। रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए पटवारी ने 50 हजार रुपए की घूस मांगी थी।  जिले के ग्राम पंचेड़ के पंचायत भवन में गुरुवार दोपहर ट्रैप की यह कार्रवाई की गई।

लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि फरियादी गोपाल पिता बालमुकुंद उपाध्याय निवासी पंचेड़ ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि भूमि के सीमांकन के बाद रिपोर्ट पेश करने के लिए पटवारी रमेशचंद्र बैरागी 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई की योजना बनाई। फरियादी गोपाल ने पटवारी को पंचायत भवन बुलाया और 40 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर दिए। जैसे ही पटवारी ने रुपये लेकर अपनी पैंट की जेब में रखे, टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

पटवारी ने कुल 50 हजार की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से 40 हजार पहले देने और 10 हजार बाद में देने की बात तय हुई। योजना के अनुसार फरियादी ने 40 हजार रुपये दिए, जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने पंचायत भवन में पटवारी को धर दबोचा। लोकायुक्त ने आरोपी पटवारी रमेशचंद्र बैरागी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है।