CM मोहन की चाची का हुआ निधन, अंतिम संस्कार में शामिल हुए मुख्यमंत्री, पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी!

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की चाची अन्नपूर्णा यादव का शुक्रवार सुबह निधन हो गया है। मुख्यमंत्री की चाची के निधन से न सिर्फ उनका पूरा परिवार, बल्कि पूरा शहर शोक में डूब गया है। सीएम डॉ मोहन यादव की चाची अन्नपूर्णा यादव ने शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान अंतिम सांस ली है। बताया जा रहा है कि इंदौर के एक निजी अस्पताल में लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था।
बता दें अन्नपूर्णा यादव, समाज सेवी गोविंद यादव और बबलू यादव की माता हैं। तीन महीने पहले ही सितंबर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का निधन हुआ था। वे एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे। पिता के जाने के कुछ महीने बाद ही सीएम यादव के परिवार में एक और गमी हुई है, बताया जा रहा है कि, मां समान चाची के निधन पर भी सीएम को गहरा सदमा लगा है।
बताया जाता है कि अन्नपूर्णा देवी भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त थी जो कि प्रतिदिन भगवान का पूजन अर्चन और श्रीनाथजी के दर्शन करने जरूर जाती थी। उनकी प्रभु के प्रति आस्था ही थी कि अंतिम समय तक भी वह भगवान का भजन व स्मरण करती रही। अन्नपूर्णा जी को उनके बेटे गोविंद यादव और निलेश यादव ही नहीं बल्कि परिवार के नंदलाल यादव, नारायण यादव, डॉ मोहन यादव, कलावती यादव, श्रीमती डॉली यादव, श्रीमती नंदनी यादव के साथ ही अन्य मित्रगण भी मां कहकर ही पुकारते थे।