उज्जैन; नए साल से पहले बदल जाएगी भस्मारती दर्शन की व्यवस्था, जानें वजह!

हर साल की तरह इस बार भी नए साल पर बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में महाकाल के भक्त पहुचेंगे। ऐसे में व्यवस्थाओं का खास ध्यान रखना होता है। कोई अनहोनी या परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन कई तरह के बदलाव करती रहती है। इस साल भी कुछ बड़े बदलाव हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक नए साल से कुछ दिन पहले बाबा महाकाल के दरबार में प्रतिदिन सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती की दर्शन व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। यह बदलाव आठ दिन तक रहेगा, इसके तहत भस्म आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन बुकिंग करनी होगी।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि हर वर्ष नववर्ष के समय भस्म आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की संख्या अचानक बढ़ जाती है। इसे देखते हुए प्रतिवर्ष नववर्ष के समय भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी जाती है। इस वर्ष भी 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग नहीं हो पाएगी। इस अवधि में सभी श्रद्धालुओं को भस्म आरती के दर्शन करने के लिए ऑफलाइन परमिशन लेनी होगी।
वर्तमान में ऑनलाइन बुकिंग के जरिए एक दिन में लगभग 1400 श्रद्धालु भस्म आरती के दर्शन करते हैं, जबकि ऑफलाइन व्यवस्था में केवल 300 श्रद्धालु ही दर्शन कर पाते हैं। लेकिन, इन 8 दिनों में ऑनलाइन बुकिंग बंद कर एक दिन में 1700 श्रद्धालुओं को ऑफलाइन व्यवस्था के तहत दर्शन करवाए जाएंगे।