रतलाम में विधायक कमलेश डोडियार की गिरफ्तारी के बाद जमकर हंगामा!

रतलाम जिले की सैलाना सीट से विधायक कमलेश डोडियार की गिरफ्तारी के बाद जमकर हंगामा हो रहा है। आदिवासियों में काफी ज्यादा आक्रोश है। मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि आदिवासी बड़ी संख्या में पैदल रतलाम की ओर निकले हैं, इसके अलावा सातरूंदा चौराहे पर प्रदर्शकारी आदिवासियों को पुलिस ने रोका तो प्रदर्शकारी सड़क पर लेट गए और जाम लगा दिया। वहीं रतलाम शहर में अंबेडकर प्रतिमा चौराहे पर भी आदिवासियों ने हंगामा किया।
बता दें कि बुधवार को विधायक कमलेश्वर डोडियार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वे आदिवासी समाज के साथ रतलाम-सैलाना रोड पर बंजली हवाई पट्टी पर आंदोलन करने वाले थे। आंदोलन रतलाम जिला अस्पताल में विधायक डोडियार और डॉ. सीपीएस राठौर के बीच विवाद को लेकर बुलाया गया था। हालांकि, जिला प्रशासन ने इसके लिए अनुमति नहीं दी थी।
डॉ. राठौर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को आदिवासी समाज ने विधायक के समर्थन में एकत्रित होने की बात कही थी। 4 राज्यों के आदिवासी समाजजनों से रतलाम आने का आह्वान किया गया था। इससे पहले ही सुबह करीब 11 बजे विधायक डोडियार समेत 20 प्रदर्शनकारियों को पुलिस अपने साथ ले गई।
जिला अस्पताल में डॉक्टर से हुआ था विवाद
दरअसल, भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार और जिला अस्पताल के डॉ. सीपीएस राठौर के बीच 5 दिसंबर को विवाद हो गया था। इसका वीडियो भी सामने आया था। डॉक्टर ने विधायक को अपशब्द कहे तो विधायक की भी डॉक्टर से तू-तू, मैं-मैं हो गई थी। इसके अगले दिन विधायक की रिपोर्ट पर डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भी विधायक के बर्ताव को लेकर थाने में शिकायत की थी।
