उज्जैन; बाइक सवार दंपती को रौंदता निकल गया अज्ञात वाहन…पति की मौत, पत्नी गंभीर!

Screenshot (235)

उज्जैन में तराना के समीप ग्राम खारवा में रहने वाले दंपती शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से शाजापुर गए थे। वापस लौटते समय लखुंदर नदी के पुल के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर घायल है। जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तराना के समीप ग्राम खारवा के रहने वाले बहादुर पिता निर्भय सिंह गुर्जर उम्र 34 वर्ष अपनी पत्नी राजूबाई के साथ शाजापुर निवासी अपने मामा के घर शादी में गए थे। दोनों शाम को बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान लखुंदर नदी के पुल पर तेज गति से आए अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में बहादुर की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी राजू बाई गंभीर घायल है।

पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दोनों का परीक्षण किया और बहादुर की मौत की पुष्टि की। इसके बाद उसके शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से उसकी तलाश कर रही है।