जबलपुर; प्रधानमंत्री से मिलने के लिए साइकिल से दिल्ली रवाना हुआ युवक; जानें क्या है वजह?

Screenshot (352)

फिल्म अभिनेता सलमान खान का जबलपुर निवासी जबरा फैन समीर कुमार साइकिल से यात्रा कर दिल्ली रवाना हो गया है। समीर प्रधानमंत्री मोदी से  मुलाकात कर सलमान खान को विश्नोई गैंग की ओर से लगातार मिल रहीं धमकियों को लेकर पत्र सौंपेगा। इस यात्रा के संबंध में सलमान खान के जबरा फैन समीर चौधरी ने बताया कि मेरी दिली चाहत है कि मोदी जी मुझ से मिले और मैं अपनी बात कर सकूं।

समीर चौधरी सलमान खान का इस कदर फैन है कि उसने फिल्म स्टार सलमान का टैटू अपने पूरे शरीर में गुदवा लिया है। इसके अलावा आंख की भौंह में भी सलमान का नाम लिखवा लिया है। समीर इस यात्रा के जरिए कई सवाल लेकर दिल्ली रवाना हो चुका है। अब देखना होगा क्या समीर पीएम मोदी से मिल पाता है या नहीं।

प्रेस वार्ता के दौरान समीर ने बताया कि वह प्रधानमंत्री से मिलकर उनसे सवाल करेंगे कि आज के युवा साथी जिनके पास रोजगार नहीं है, वो सोशल मीडिया पर ऐसे गैंगस्टरों को आदर्श मानकर उनको लाइक और फॉलो करते हैं। ऐसे में देश को क्या वो गैंगस्टर बनकर चलाएंगे ? या फिर अच्छे नागरिक बनकर?  समीर चौधरी ने बताया कि वे जबलपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा तकरीबन 11सौ किलोमीटर की है और वे इसे अपनी साइकिल से एक सप्ताह में पूरी करते हुए प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे।