MP; शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, विधानसभा में बाबा साहब के लेकर पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस!

Screenshot (360)

मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। आज सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मंगलवार को 2024-2025 के लिए 22 हजार 460 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया था। बजट पर चर्चा के लिए 4 घंटे का समय तय किया गया है।

बाबा साहब अंबेडकर को लेकर पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस

विधानसभा सदन में बाबा साहब के अपमान का मुद्दा उठाया गया। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अमित शाह पर अपमान का आरोप लगाया है। उमंग सिंघार के आरोप के बाद सदन में पक्ष विपक्ष आमने सामने हो गए और तीखी बहस शुरू हो गई।

आज विजयपुर विधायक मुकेश मल्होत्रा विधायक के रूप में शपथ लेंगे। मल्होत्रा सोमवार और मंगलवार को सदन में नहीं आ सके थे। इसके पहले रमाकांत भार्गव (बुधनी) और कमलेश शाह (अमरवाड़ा) सोमवार को शपथ ले चुके हैं। उधर, विधानसभा सचिवालय ने कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे के बीजेपी जॉइन करने और कांग्रेस की ओर से उनके विरुद्ध हाईकोर्ट में याचिका दायर करने के बाद सदन में उनकी सीट बदल दी गई है। उनकी सीट कांग्रेस के खेमे में ही अंतिम छोर में सीट नंबर 225 पर तय की गई है।