उज्जैन; हथियारों के साथ मना रहे थे जनमदिन; पुलिस ने निकाला जुलूस,11 आरोपी हुए गिरफ्तार!

उज्जैन में हथियारों के साथ जन्मदिन मना रहे 11 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जुलूस निकाल दिया। इस दौरान सड़कों पर भीड़ लग गई। चार थानों के भारी पुलिस बल के बीच बदमाशों को मौका मुआयना के लिए ले जाया गया।
जन्मदिन मना रहा था बदमाश,पार्टी में थे अवैध हथियार
मंगलवार शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि खाक चौक के गार्डन में सुजल नामक बदमाश का जन्मदिन मनाया जा रहा है। पार्टी में अवैध हथियार रखे हुए हैं और बदमाश किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। हथियारों की खबर पुलिस को मिलते ही चार थानों की पुलिस ने दबिश दी तो बदमाशों में भगदड़ मच गई। जिनकी घेराबंदी कर अलग-अलग क्षेत्रों से पकड़ा गया।
पुलिस ने मौके से जन्मदिन मना रहे नीलू, सुजल, आयुष, और यश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि कुछ बदमाश फरार हो गए। बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों- नीलेश संगत, सूरज खरे, आयुष रजक, दीपेश चौधरी, अंकित साहू, रोहित बैरागी, नीलेश अलपुरिया, अंशुल गोयल, विशाल कन्नू और सुमित माली को गिरफ्तार किया।
10 चाकू और एक पिस्टल बरामद
जन्मदिन की पार्टी में हथियार लेकर शामिल होने पहुंचे बदमाशों के पास से चाकू-पिस्टल बरामद होने पर पुलिस ने सभी का चिमनगंज थाना क्षेत्र में जुलूस निकाला। भैरवगढ़, जीवाजीगंज से भी बदमाशों को लाया गया था। जुलूस के दौरान बदमाशों अपना मुंह छुपाते दिखाई दिये। सभी को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 चाकू और एक पिस्टल बरामद की। सभी पर आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को कोयला फाटक ले जाकर मौका मुआयना करवाया।
