उज्जैन; अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार के घर पर किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात!

उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र की राज रॉयल कॉलोनी में एक पत्रकार के घर देर रात बदमाशों ने हमला किया। तीन मोटरसाइकिलों पर सवार छह बदमाशों ने पहले घर के बाहर गालियां दीं और फिर पत्थरों से हमला किया। पथराव के बाद बदमाश पत्रकार को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई। पत्रकार ने पुलिस में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और फुटेज सौंपा है।
पूरा मामला थाना चिमनगंज का है, जिसमें राज रॉयल कॉलोनी में रहने वाले पत्रकार ऋषि शर्मा के घर देर रात 11:30 बजे तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे। तभी छह बदमाशों ने पहले उनके घर के बाहर पहुंच कर उन्हें गालियां दीं। उसके बाद अपने साथ झोले में भरकर लेकर आए पत्थरों से पथराव कर दिया। लगभग 1 से 2 मिनट तक पथराव करने के बाद यहां सभी बदमाश पत्रकार को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पथराव की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। इस पूरी घटनाक्रम के बाद वो थाने पहुंचे। वहां पर उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाते हुए पुलिस को यह सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है।
चिमनगंज थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी आरोपियों की पहचान करने में लगी हुई है। इस घटना के बाद पत्रकार ऋषि शर्मा का पूरा परिवार दहशत में है। इस घटना के बाद राज रॉयल कॉलोनी में भी कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया।
