गुना में बनेगा बड़ा एयरपोर्ट, सर्वे कर 2 सौ बीघा जमीन का भेजा प्रस्ताव!

एमपी के गुना में भी बड़ा एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। यहां बड़े विमानों के लिए नई हवाई पट्टी बनना है। गुना एयरपोर्ट निर्माण के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मिल चुकी है और बजट भी स्वीकृत हो चुका है। इसके बाद भी प्रक्रिया कुछ धीरे चल रही है। प्रशासनिक अधिकारी बताते हैं कि एयरपोर्ट के लिए जमीन चिन्हित हो चुकी है, सर्वे के बाद प्रस्ताव भेज दिया गया है। जल्द ही हरी झंडी मिलने की उम्मीद है जिसके बाद काम शुरु होगा।
मध्यप्रदेश में कई नए एयरपोर्ट बन रहे हैं और पुराने हवाई अड्डों का विस्तार भी किया जा रहा है। एमपी की राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर के एयरपोर्ट का विस्तार कर सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। इसके साथ ही यहां नई उड़ानें भी चालू की गई हैं।
गुना में बड़ा और आकर्षक एयरपोर्ट का निर्माण किए जाने की योजना है। यहां मौजूदा एयरपोर्ट का विस्तार किया जाना है। गुना एयरपोर्ट विस्तार के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्र सरकार से मंजूरी दिलवाई। गुना में नई हवाई पट्टी बनना है, जिससे यहां बड़े विमान भी उतर सकें। गुना एयरपोर्ट विस्तार योजना के लिए 50 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है।
अब तक क्या काम हुआ- गुना का यह एयरपोर्ट जिला मुख्यालय से करीब 6 किलोमीटर दूर आकार लेगा। एयरपोर्ट के लिए नेगमा के पास करीब 2 सौ बीघा जमीन चिन्हित की गई थी। बताया जा रहा है कि पौने 2 सौ बीघा का सर्वे के बाद प्रस्ताव भी तैयार हो गया था।
