भोपाल; बाबा साहब के सम्मान में कांग्रेस ने निकाला मार्च, दिग्विजय, पटवारी सहित कई दिग्गज नेता शामिल!

भोपाल : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए विवादीद बयान पर सियासत गरमा गई है। मध्य प्रदेश सहित देशभर में बाबा साहब के अपमान को लेकर लोग अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आज बाबा साहब के सम्मान में मार्च निकाला है। जिसमे शामिल होने के लिए राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कई बड़े नेता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मार्च में शामिल होकर। अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे है।
कांग्रेस ने कहा – बीजेपी संविधान विरोधी
बता दें कि यह पैदल मार्च आज लिली टॉकीज़ से जिंसी चौराहे तक निकाला जा रहा है। जिसमे शामिल होने के लिए कई दिग्गज नेता पहुंचे। हालांकि पुलिस ने इस प्रदर्शन में किसी तरह का हुड़दंग न हो इसके लिए सड़क के दोनों तरफ बेरीकेट लगाए है। वही अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के अपमान को लेकर प्रदर्शनकरियो का कहना है कि अमित शाह के बयान से यह साबित हो गया है कि बीजेपी संविधान विरोधी है। अमित शाह जबतक इस्तीफा नहीं देंगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा, अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा दें कर जनता से माफी मांगी चाहिए।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, संविधान पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में अमित शाह ने कहा था कि ‘अभी एक फैशन हो गया है। आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। आंबेडकर का नाम सौ बार लें, लेकिन आंबेडकर के बारे में कांग्रेस पार्टी का भाव क्या है, ये मैं बताता हूं। वोटबैंक के लिए कांग्रेस नेता आजकल आंबेडकर का नाम बार-बार लेते हैं।
