दमोह में जनपद सीईओ 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार… उमरिया में सचिव ने मांगे 10,000 रुपए!

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां पंचायत सचिव को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पंचायत सचिव ने जेसीबी मालिक से अमृत सरोवर में किए हुए काम के बिल भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी थी।
अपने ही ऑफिस में 20000 रुपये की रिश्वत ले रहे थे जनपद पंचायत
पुलिस का एक्शन
शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने पंचायत सीईओ पर नजर रखते हुए मंगलवार को भूरा सिंह रावत को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी पंचायत सीईओ पर रिश्वतखोरी के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
एमपी में लोकायुक्त का ताबड़तोड़ एक्शन
मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों की ही अगर बात करें तो लोकायुक्त की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। 2024 में ही कम से कम 1000 करोड़ से ज्यादा की रकम भ्रष्टाचारियों से बरामद हो चुकी है। हाल ही में भोपाल में RTO कांस्टेबल सौरभ शर्मा के यहां लोकायुक्त और इनकम टैक्स वालों ने छापा मारा, जिसके बाद उसकी अकूत संपत्ति सामने आने से हड़कंप मच गया।
