MP; खंडवा में पुल से नीचे जा गिरी यात्रियों से भारी स्लीपर बस, 19 घायल!

whatsapp-image-2024-12-29-at-71256-am-1_1735437360

खंडवा से लगे ठिठियाजोशी गांव में रविवार तड़के 4 बजे एक यात्री बस आबना नदी के पुल से नीचे जा गिरी। हादसे में 19 लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को 13 एंबुलेंस वाहनों से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नागपुर से इंदौर के लिए जा रही इस बस के नीचे गिरते ही एक जोरदार आवाज के साथ चीख पुकार मच गई। मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। इसी बीच आवाज सुन आसपास के ग्रामीण भी तुरंत मौके पर पहुंचे और गाड़ी के कांच फोड़ घायलों को बस से बाहर निकालने में मदद की। इसी बीच सूचना मिलते ही मौके पर डायल 100 और 108 एंबुलेंस की कई गाड़ियां भी पहुंचीं, जिनकी सहायता से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में सभी को मामूली चोटे आई हैं और कोई जनहानि नहीं हुई।

बताया जा रहा है कि हादसे में करीब 19 लोग घायल हुए हैं, जिनका फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, और मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

ड्राइवर बोला- अंधेरा और टर्न था, फिसल गई बस

बस के ड्राइवर इंदौर निवासी प्रेमसिंह को भी सिर में चोट आई हैं। उसने हादसे को लेकर बताया कि बस 50-60 की स्पीड में थी। सुबह साढ़े 5 बजे अंधेरा था और अचानक टर्न आ गया। गाड़ी को कंट्रोल करने का काफी प्रयास किया। लेकिन, सड़क पर पानी था, इस कारण बस स्लीप होकर पलटी खा गई।