साउथ कोरिया में बड़ा हादसा; रनवे पर फिसला प्लेन, बाउंड्री से टकराकर हुआ क्रैश, 62 की मौत!

साउथ कोरिया में रविवार को बैंकॉक से आ रही जेजू एयर की एक फ्लाइट मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गई। कोरिया टाइम्स के मुताबिक हादसे में प्लेन में सवार 181 लोगों में से 64 लोगों के शव बरामद हुए हैं। 2 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है, इसके अलावा अन्य 115 यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।
दुर्घटना उस समय हुई, जब थाईलैंड से उड़ान भरने वाला जेजू एयर का विमान हवाई अड्डे पर उतर रहा था। इसमें 175 यात्रियों और 6 क्रू मेंबर्स मौजूद थे। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विमान रनवे पर उतरता दिखाई दे रहा है। इसके बाद दूर तक फिसलता गया और आगे जाकर एक दीवार से टकरा गया। टकराने के बाद विमान में जोरदार धमाका हुआ और विमान आग के गोले में तब्दील हो गया। विमान बोइंग 737-800 का एक कथित वीडियो लैंडिंग गियर के बिना उतरने का प्रयास करते हुए और दीवार से टकराते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
4 दिन पहले कजाकिस्तान में हुआ था प्लेन क्रैश
25 दिसंबर को अजरबैजान से रूस जा रहा एक प्लेन कजाकिस्तान के अक्ताउ एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया था। प्लेन में 5 क्रू मेंबर समेत 67 लोग सवार थे। इनमें से 38 लोगों की मौत हो गई थी। प्लेन अजरबैजान की राजधानी बाकू से ग्रोज्नी पहुंचा पहुंचना था।
