संकट की घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है सरकार – CM मोहन यादव

मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई किसानों की फसलों को राहत देने की घोषणा की है। सीएम मोहन यादव ने कहा है क किसानों के साथ संकठ के समय सरकार खड़ी है। प्राकृतिक आपदा से किसानों को जो नुकसान हुआ है, सरकार राहत राशि जारी करेगी। इसके लिए मोहन सरकार ने अधिकारियों को आदेश भी दे दिए है।
किसानों को मिलेगा योजनाओं का लाभ
सीएम मोहन यादव ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि उनकी फसल बेचने के लिए सरकार हर संभव मदद करेगी और सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करेगी। जो किसान अपनी फसल नहीं बेंच पाए है, या अपने स्तर पर फसल बेच रहे है उनके लिए सरकार राहत ओर बोनस देगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार किसानों के उज्जवल भविष्य के लिए हर संभव कदम उठाएगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाओं पर कार्य कर रही है।
सीएम मोहन के निर्देश
सीएम मोहन यादव ने ओलावृष्टि, पाला से किसानों को हुए नुकसान को लेकर अधिकारियों को तुरंत राहत देने के निर्देश दिए है। सरकार ने साफ किया है कि मामले में प्राथमिकता से किसानों की समस्याओं को हल किया जाए। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रभावित किसानों को जल्दी से जल्दी सहायता पहुंचाने के लिए विशेष योजना बनाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि फसल नुकसान के आंकलन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए और वास्तविक स्थिति के आधार पर किसानों को सहायता मिल सके।
