MP; नए साल से पहले 82 आईएएस को प्रमोशन का तोहफा!

ias-116702899

साल 2024 के अंत से पहले मध्यप्रदेश सरकार ने एमपी कैडर के 82 आईएएस अधिकारियों को पदोन्नत का तोहफा दिया है। जिसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। जारी आदेश के तहत 2001 बैच के आईएएस नवनीत कोठारी को प्रमुख सचिव बनाया गया है, तो वही आईएएस पी नरहरि प्रमुख सचिव पीएचई बनाए गए।

इसके साथ ही 2009 बैच के 16 अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है। जिसमे प्रियंका दास, मनीष सिंह, श्रीकांत बनोठ समेत अन्य के नाम शामिल है। तो वही  2011 और 2012 बैच के 29 आईएएस अधिकारियों के साथ साथ 2016 बैच के 26 अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया गया है। इसके साथ ही साल के अंत से पहले 2021 बैच के 9 आईएएस को भी पदोन्नति का तोहफा दिया गया है।

बैच 2009 के इन अधिकारियों को मिला प्रमोशन

प्रियंका दास को सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग पद पर नियुक्त किया गया है। अविनाश लवानिया को सचिव, मुख्यमंत्री पद पर नियुक्त किया गया है। एमपी सड़क विकास निगम प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सूफिया फारुकी वली को आयुक्त, महिला एवं बाल विकास पद पर भेजा गया है। मिशन संचालक, अटल बिहारी वाजपेयी बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन, महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव और महिला वित्त एवं विकास निगम भोपाल के प्रबंध संचालक पद का प्रभार भी सौंपा गया है। अभिषेक सिंह को वि.क.अ सह सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग पद पर नियुक्त किया गया है। धनराजू एस को आयुक्त, वाणिज्यिक कर पद पर भेजा गया है। सचिव वाणिज्यिक कर विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इलैया राजा टी को सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है।