इंदौर से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट का संचालन 11 जनवरी से; कुंभ जाना होगा आसान!

Screenshot (480)

मध्यप्रदेश के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगातार नए-नए बदलाव किए जा रहे हैं, साथ ही यात्रियों की सुविधाओ के लिए नई उड़ाने भी शुरू की जा रही हैं. इसी बीच यात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर है. कुंभ मेले में जाने वालों के लिए इंदौर से प्रयागराज के लिए 11 जनवरी से सीधी फ्लाइट शुरू होगी. एयलांस एयर कंपनी इस फ्लाइट का संचालन करेगी. कंपनी इसे प्रयागराज कुंभ को देखते हुए शुरू कर रही है.

ये होगा फ्लाइट का शेड्यूल 

इंदौर एयरपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर से प्रयागराज के लिए पहले भी फ्लाइट का संचालन होता था, जिसका संचालन विंटर शेड्यूल में बंद हो गया था, लेकिन अब कंपनी ने इसे फिर से शुरू करने का फैसला किया है. एलायंस एयर की फ्लाइट नंबर 91342 हर शनिवार को इंदौर से शाम 8.05 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होकर रात 10.05 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. वहीं प्रयागराज से हर सोमवार को फ्लाइट संख्या 91340 शाम 7.40 बजे रवाना होकर रात 9.40 बजे इंदौर पहुंचेगी. एलायंस एयर कंपनी ने तीन कैटेगरी में इस फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर दी है। पहली कैटेगरी सुपर सेवर है. इसका किराया 4 हजार 724 रुपए है. दूसरी वैल्यू कैटेगरी है. इसका किराया 12 हजार 074 रुपए है. वहीं तीसरी कैटेगरी फ्लैक्सिबल है. इसका किराया 20 हजार 999 रुपए है. माना जा रहा है कि कंपनी इस फ्लाइट का संचालन एटीआर-72 से करेगी. एटीआर-72 में बैठने की क्षमता 48 से 78 सीटों तक होती है.

कुंभ मेले के लिए शुरू हो रही स्पेशल फ्लाइट

ट्रेवल एजेंट्स का कहना है कि जनवरी-फरवरी में प्रयागराज कुंभ मेले में देश-विदेश से लाखों लोग शामिल होने आएंगे. एयरलाइंस कंपनियां भी इसी को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवाओं में नए रूट जोड़ रही हैं. इंदौर के ट्रेवल एजेंट्स टीके जोश ने बताया कि इंदौर से प्रयागराज के लिए काफी इन्क्वायरी आ रही थी. इस रूट की काफी डिमांड थी. फ्लाइट शुरू होने पर यात्रियों को काफी लाभ होगा. सूत्रों की माने तो इंदौर से प्रयागराज के लिए जल्द ही एक ओर फ्लाइट शुरू हो सकती है. इस फ्लाइट का संचालन इंडिगो कंपनी कर सकती है.